उत्तराखण्ड स्टार्ट-अप नीति 2023 के तहत जिला उद्योग केन्द्र पिथौरागढ़ एवं एकेडमिक पार्टनर आई0आई0एम0 काशीपुर के संयुक्त तत्वाधान में नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज में 02 दिवसीय स्टार्टअप बूट कैम्प का हुआ समापन।आई०आई०एम० काशीपुर के एक्सपर्टस् द्वारा 13 स्टार्टअप का आईडियाज का द्वितीय चरण के लिए किया गया चयन। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक पंकज तिवारी द्वारा 13 स्टार्ट-अप चयनित होने पर विद्यार्थियों को बधाई दी गयी तथा जिन विद्यार्थियों के आईडिया चयनित नहीं हुए हैं उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आगामी वर्ष में पुन: स्टार्ट-अप का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर सीमान्त इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक डॉ० अजीत सिंह द्वारा जिला उद्योग केन्द्र एवं आई0आईएम० काशीपुर के एक्सपर्ट्स
प्रो० आशीष कुमार एवं रामकुमार को एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।