उपनिबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड कुमाऊं मण्डल अल्मोड़ा द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के विकासखंड मूनाकोट के पंत्यूरी ग्रामपंचायत मे जीवन पंत के डेरी फार्म का निरीक्षण किया! जीवन पंत द्वारा अवगत कराया गया कि मूनाकोट समिति से उन्हें मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के अंतर्गत 2 रूपये 25 पैसे प्रति किलोग्राम के हिसाब से सायलेज प्राप्त हो रहा है जिसके प्रयोग से दुधारू गायों के दूध उत्पादन मे वृद्धि हो रही है जो की सहकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही एक लाभकारी योजना है जिसके माध्यम से पशुपालको की दैनिक आय मे भी वृद्धि हो रही है ओर पशुपालको को हरे चारे की समस्या से भी निजात मिल रही है!

जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां जनपद पिथौरागढ़ को सायलेज विक्रय केंद्रों के माध्यम से सायलेज की मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा मे सायलेज उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया! जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां जनपद पिथौरागढ़ द्वारा उपनिबंधक को अवगत कराया गया कि मुनाकोट समिति द्वारा पशुपालको की मांग के अनुसार सायलेज की आपूर्ती क्षेत्र अंतर्गत की जा रही है इसके अतिरिक्त जनपद पिथौरागढ़ मे कुल 18 सायलेज विक्रय केंद्र स्थापित किये गए है जिनके माध्यम से पशुपालको को सायलेज की आपूर्ती सायलेज की मांग के अनुसार की जा रही है!

उपनिबंधक द्वारा जीवन पंत के पाली हॉउस, पोल्ट्री फार्म का भी निरिक्षण किया गया उनके द्वारा अपने फार्म पर सीजनल सब्जी एवं फसलों का भी उत्पादन किया जा रहा है साथ ही पोल्ट्री फार्म का भी उनके द्वारा संचालन किया जा रहा है और तैयार बॉयलर और ट्रॉयलर की लोकल मार्केट मे बिक्री की जाती है!

निरिक्षण के दौरान चंद्र सिंह पांगती जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां जनपद पिथौरागढ़, अपर जिला सहकारी अधिकारी श्री केशव प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी प्रमोद जोशी एवंजीवन पंत उपस्तिथ थे!