जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के सभी विभागो को अपने-अपने स्तर से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है ताकि मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जा सके।

जिलाधिकारी ने के जनपद के समस्त मतदाताओं को कुमाऊनी भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि *सप्पैन, मेरो पैलाग, मैं रीना जोशी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ़ सब जनों थें अनुरोध करछु, कि जिन लोगुन कि उमर, अठार साल पुर वे गैछ, और जनार नाम भोटर लिस्ट में दर्ज नहातिन, त, तुम, सप्पै अपनो नाम, भोटर लिस्ट में दर्ज करा लिया। हमार, टोल फ्री नम्बर, उन्नीस सौ पचास में, या हमरी वेबसाइट www.voters.eci.gov.in में ले अपनो नाम दर्ज करा सकछा।

सप्पैन थें, मेरो अनुरोध छ कि लोक सभा चुनाव, दो हजार चौबीस में, निडर होबे बेर बिन लोभ लालचा, भोट दिन, जरूर आया, और अपन परिवार, और पास-पड़ोसाक, भोटरून ले, अपन दगाड़ा जरूर लाए।

*हिट ये बार भोट कर,भोट जसो के न्हथिन**