34वां सड़क सुरक्षा माह-2024 के समापन* कार्यक्रम का प्रारम्भ *श्री सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* द्वारा किया गया । दिनांक 15/01/2024 से 14/02/2024 तक मनाए गये सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम की रुपरेखा के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों को अवगत कराया । जनपद में मनाये गये 34 वें सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के सम्बन्ध में *श्री अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा बताया गया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा माह के निर्धारित कार्यक्रम में सड़कों पर सुरक्षित चलनें के सम्बन्ध में आवश्यकता का प्रचार- प्रसार किया गया । जनपद देहरादून पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान, आम जनता के बीच जाकर सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता बढ़ाई गई और सभी हितधारकों को सड़क पर चलते समय दूसरों की सुरक्षा हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेऱित किया गया । इस अवसर पर पूरे देश में सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए विभिन्न अभियानों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
उक्त सड़क सुरक्षा माह अभियान में जनपद पुलिस द्वारा वाईक रैली से फ्लैग ऑफ कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया तथा निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार विभिन्न तिथियों में नुक्कड नाटक / यमराज भेषधारी / रेड एफएम / YI India आदि के साथ लोगों को जागरुक किये जाने का प्रयास किया गया साथ ही । उक्त निर्धारित कार्यक्रम में जनपद पुलिस द्वारा निम्न आयोजन व कार्यवाही की गयी –
 दिनांक 15/01/2024 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कार्यक्रम का बाईक रैली के माध्यम से पुलिस लाईन से कार्यक्रम का विधिवत उद्याटन किया गया ।
 विभिन्न तिराहों/ चौराहों पर यातायात जागरुकता कार्यक्रम ।
 Red-FM के साथ विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम किये गये । (रुको जरा सब्र करो)
 “YI” Young India संस्था के साथ Chota Cop कार्यक्रम किये गये ।
 Shardhanjali Trust के द्वारा यातायात पुलिस के साथ शहर के प्रमुख तिराहों / चौराहों पर जागरुकता कार्यक्रम किये गये ।
 विभिन्न तिराहों / चौराहों / मार्गों पर विभिन्न वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप चिपकाये गये ।
 यमराज वेशधारी के माध्यम से घण्टाघर / दिलाराम चौक पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
 कनक से 50 मीटर तक की दूरी में स्लो रेस का आयोजित की गयी जिसमें वाहन की गति सीमित रखकर संचालित किये जाने का संदेश प्रसारित किये जाने का प्रयास किया गया ।
 जनपद के विभिन्न स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर चयनित छात्रों को 01 दिन का ट्रैफिक / सीपीयू इन्सपेक्टर बनाया गया ।
 विभिन्न व्यापिक प्रतिष्ठानों में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गयी ।
 व्यवसायिक वाहनों के चालकों / परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया ।
 शहर के समस्त विद्यालयों के छात्र- छात्राओं को यातायात पुलिस द्वारा आयोजित निबन्ध, पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता में आमन्त्रित किया गया लगभग 100-100 छात्रों के निबन्ध, पेंटिंग एवं स्लोगन प्राप्त हुए ।
 ट्रक / बस / टैक्सी चालकों तथा यूनियन के प्रधानों के साथ सहसपुर / सेलाकुई / विधानसभा टैक्सी स्टैण्ड, दीनदयाल उपाध्याय पार्क तहसील चौक, ट्रासपोर्ट नगर, मसूरी डाईवर्जन, बल्लुपुर चौक पर भिन्न- भिन्न तिथियों में गोष्ठी आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गयी ।
 सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में सुरक्षा उपायों के क्रम में हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करनें के सम्बन्ध में विभिन्न तिराहों / चौराहों पर जन-जागरुकता अभियान चलाया गया ।
 सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद हेतु वाहन चालकों / परिचालकों / अन्य व्यक्तियों को इन्द्रेश अस्पताल के चिकित्सकों के साथ आईएसबीटी चिकित्सक द्वारा फस्ट एड सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी ।
जनपद पुलिस का भरसक प्रयास है कि सड़क सम्बंधी नियमों एवं कानूनों के बारे में जानकारी का प्रचार – प्रसार किया जाए ।
कार्यक्रम के अंत में *श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक / निदेशक यातायात उत्तराखण्ड महोदय* द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा एक ऐसा विषय हो गया है जिसको एक सप्ताह के अन्दर अथवा एक माह में क्रियान्वित करना सहज नहीं रह गया है । रोड एक्सीडिंट के सर्वे के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मन्त्रालय का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक सम्पूर्ण भारत में सड़क दुर्घटनाओं को शून्य करना है । इसके अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक / निदेशक यातायात उत्तराखण्ड महोदय द्वारा आमजन से अपील की गयी कि यातायात पुलिस को तिराहे / चौराहे पर ड्यूटी करते समय उनका मनोबल बढाते रहें ।

*”सड़क सुरक्षा माह” के दौरान आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ अपनी व दूसरो की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया है:एसएसपी देहरादून*