34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024* के तहत *थाना कालसी* क्षेत्र अंतर्गत सहिया में आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज सहिया में थानाध्यक्ष कालसी के द्वारा इंटरमीडिएट स्तर के स्कूली छात्र-छात्राओं को ओवर स्पीडिंग, अंडर एज ड्राइविंग, ड्रंकन ड्राइविंग, वाहन चलाते समय फोन पर बात करने, ट्रिपल राइडिंग आदि नियमों के उल्लंघन से संबंधित एमवी एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराते हुए उनके व उनके परिवार की सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात नियमों के पालन करने हेतु अपील की गई। साथ ही वर्तमान में बढ़ रहे साइबर आर्थिक अपराधों व सोशल मीडिया क्राइम्स व नशे से बचने के लिए भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।