हरिद्वार : चालक के नशे में होने कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं और अकाल मृत्यु पर गंभीर एसएसपी हरिद्वार द्वारा इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दिए गए निर्देश पर हरिद्वार पुलिस लगातार समाजिक स्तर पर लोगों को जागरुक करने के साथ ही लगातार चैकिंग अभियान चला रही है।

लेकिन युवा न तो अपनी जान का मोल समझ पा रहे हैं या न ही अपने परिजन की चिंता।

कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02.12.2024 की रात्रि में चैकिंग के दौरान बैरियर नं0 6 गैस प्लान्ट से मो0सा0 के चालक नूर आलम को नशे की हालत में पाया गया। आरोपी का मेडिकल कर चालक को धारा 185 एम0वी0 एक्ट में हिरासत में लिया गया व मो0सा0 को धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया।

 

error: Content is protected !!