चमोली  :   मंगलवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र चमोली द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्व दिव्यांग दिवस की अंतर्राष्ट्रीय थीम सशक्तिकरण, समावेश और समानता की ओर कदम दिव्यांगजनों के अधिकारों और उनके कल्याण के प्रति जागरूकता फैलाएं, समाज में उनकी भागीदारी सम्मान सुनिश्चित करें, विषय पर विचार व्यक्त किए गए। वहीं इस दौरान 5 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय के सीएमएस अनुराग धनिक ने दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को बधाई देते हुए सरकार द्वारा दिव्यांगजनों हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी एवं लाभ लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा समय समय पर दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है।

जिला दिव्यांग केन्द्र के काउंसलर अरविंद बिष्ट ने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी दिव्यांगजनो को अपना यूडीआईडी कार्ड बनाना है जिससे उन्हें सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि जिले में 5265 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए हैं। पुनर्वास केन्द्र के द्वारा दिव्यांगजनों को स्वरोजगार ऋण, व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!