जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत *हर घर जल नल योजना के अन्तर्गत* होने वाले कार्यों की समीक्षा आयोजित हुई

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जलनिगम,स्वजल एवं जलसंस्थान को प्रोएक्टिव होकर योजनाओं के स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही हर हाल में फरवरी,2024 तक जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि कार्य की गुणवत्ता को बनाए रखने व बेहतर समन्वय हेतु ईई स्वयं व अपने अधीनस्थ ऐई व जेई के स्थलीय निरीक्षण करें। कहा की यदि किसी कारणवश भूमि सम्बन्धित समस्या के कारण योजना के क्रियान्वयन में देरी आ रही है तो तत्काल सम्बन्धित एसडीएम से वार्ता कर वैकल्पिक भूमि चिन्हित कर कार्य शुरू करें जिससे जे जे एम योजना को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित ठेकेदारो से समन्वय बनाते हुए मैनपावर बढ़ाते हुए कार्यो को गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा जो पंपिंग योजनाएं पूर्ण हो गई उन्हे सुचार करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। कहा हर घर जल नल योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष कार्य प्रगति की ब्लॉकवार रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार,जलनिगम,स्वजल, जलसंस्थान एवं विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता मौजूद रहे।