वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यमों से प्राप्त जानकारी के आधार पर दून पुलिस द्वारा दिनांक 08-02-2024 को विज्ञान एंव प्रोद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत सी.एस.आई.आर. द्वारा ए.एस.ओ. तथा एस.ओ. के पद हेतु राजपुर तथा डोईवाला क्षेत्र के दो अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों में छापेमारी की कार्यवाही की गई, जहां पुलिस टीम को दोनो परीक्षा केन्द्रो में मुख्य लैब के सर्वर रूम से अलग कमरे में चोरी से जोडी गई लीज लाइनें मिली, जिन्हें नकल माफियाओं द्वारा संस्थान के संचालको से मिलीभगत कर परीक्षा से पूर्व ही अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नकल कराने के लिये जोडा गया था। उक्त लीज लाइनों के माध्यम से नकल माफियाओं द्वारा आन लाइन परीक्षा का एक्सेस प्राप्त कर परीक्षा के प्रश्नों को साल्व कर उनके उत्तर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराये जा रहे थे। दोनो परीक्षा केन्द्रो से पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों को नकल करा रहे 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ में 02 अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। इस सम्बंध में थाना राजपुर पर उपनिरीक्षक शोएब अली द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर *मु0अ0सं0-27/24, धारा 419, 420, 120 बी भादवि व 66 डी आई0टी0 एक्ट* तथा कोतवाली डोईवाला पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक रावत द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर *मु0अ0सं0-43/24, धारा 420, 120बी भादवि* का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
दोनो परीक्षा केन्द्रो से पुलिस टीम द्वारा नकल हेतु प्रयोग किये जा रहे सीपीयू, लैपटाॅप, माॅनिटर व अन्य इलैक्ट्रानिक साक्ष्यों को कब्जे में लिया गया है। अभियुक्तो से पूछताछ में पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई है, जिनके सम्बंध में तफ्तीश जारी है।