आपदा परिचान केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सदर / डोईवाला/ऋषिकेश / विकासनगर/उप तहसील मसूरी / कालसी / चकराता एवं तहसील त्यूनी स्थति सामान्य रही। जनपद में सभी मार्ग खुलें है।राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून खण्ड सभी मार्ग यातायात हेतु खुले हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला खण्ड के सभी मार्ग यातायात हेतु खुले हैं, लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड / निर्माण खण्ड/अस्थाई खण्ड ऋषिकेश/साहिया/ चकराता, देहरादून सभी मार्ग यातायात हेतु खुले हैं, पी०एम०जी०एस० वाई० देहरादून खण्ड सभी मार्ग यातायात हेतु खुले हैं। मेघाटू ग्रामीण मोटर मार्ग किलोमीटर 4 (कालसी) में मार्ग में मलवा आने के कारण बाधित था जिसे दिन में खोल दिया गया है।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वर्षा एवं बर्फबारी मार्गों को खोलने की त्वरित कार्यवाही की जाए तथा सवेंदनशील क्षेत्रों में उपकरण एवं श्रमिक तैनात रखें जाए ताकि मार्ग अवरूद्ध होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। उनके द्वारा विद्युत विभाग, जल संस्थान, पेयजल निगम के अधिकारियों बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने तथा लाईन बाधित होने की दशा में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही शीतलहर के दृष्टिगत नगर निगम, नगर निकाय एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की गई है तथा जरूरत मंदों को कंबल एवं गर्म कपड़े भी जिला प्रशासन द्वारा बांटे जा रहे हैं।