राधेश्याम शर्मा निवासी शिक्षक कालोनी रसूलपुर विकासनगर द्वारा थाना विकासनगर में लिखित तहरीर दी कि दिनांक 23-01-2024 को वह अपने परिजनो के साथ अपने ससुराल दिल्ली गये थे दिनांक 03-02-2024 की सुबह उनके घर में काम करने वाली महिला द्वारा उन्हें घर का ताला टूटा होने तथा घर का सामान अस्त-व्यस्थ्त होने की सूचना दी गई। सूचना पर उनके द्वारा घर आकर देखा तो अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोडकर नगदी , 25 चांदी के सिक्के , आधार कार्ड, एक टाईटन की घडी व एक लेडीज घडी एंव अन्य सामान चोरी किया गया था, दाखिला तहरीर के थाना विकासनगर पर मु0अ0सं0 45/2024 धारा 380,457 भादवि पंजीकृत किया गया।

चोरी की घटना का अनावारण हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा प्रभारी निरीक्षक विकासनगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिस पर थाना विकासनगर में घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटनास्थल के आस-पास केे सीसीटीवी कैमरों का चैक किया गया। पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक 05.02.2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 1. शुभम त्यागी पुत्र शिवकुमार त्यागी 2. भीम सिंह पुत्र राजकुमार को घटना में चोरी किये गये शतप्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है तथा अभियुक्त शुभम त्यागी कोतवाली विकासनगर का गैंगस्टर है, जिसके विरूद्व लूट, चोरी, मारपीट सहित अन्य आपराधिक घटनाओं के 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।