हरिद्वार : माननीय मुख्यमंत्री उतराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत मिशन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्त के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है उपरोक्त क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग ग्राम रूहाल्की से अहमदपुर ग्रंट को जाने वाले रास्ते पर हरी सिंह की ट्यूबेल से अभियुक्त *जानआलम पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम एक्कड़ खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र- 42 वर्ष* को स्मैक की तस्करी करते हुए 7.15 ग्राम अवैध स्मैक व इलैक्ट्रोनिक तराजू के साथ दबोचा गया।

 

 

error: Content is protected !!