हरिद्वार : मा० न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टो की शत प्रतिशत तामील किये जाने हेतु *SSP* हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया है। आदेश के अनुपालन में झबरेडा पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वारण्टी *विनोद पुत्र पाला सिंह* निवासी ग्राम मोलना थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार जिसके विरूद्ध मा० न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया था । दिनांक- 26.11.2024 को अभियुक्त के घर ग्राम मोलना में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।