हरिद्वार : SSP हरिद्वार द्वारा सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है,  आज दिनांक-26.11.2024 को थाना झबरेडा में गुड चर्खीयों के स्वामियों की गोष्ठी आयोजित की गई व गुड चर्खी स्वामियों को चर्खी में आने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाने व रात्रि के समय गन्ने की खरीदारी व प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबन्धित किये जाने व बिना सत्यापन लेबर न रखने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया।

error: Content is protected !!