हरिद्वार : कोतवाली मंगलौर पर समीर पुत्र सलीम निवासी बिजली घर के पास मंगलौर द्वारा दिनांक 21/11/2024 को स्वयं के साथ मारपीट कर गाली गलौज करे जाने व जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के संबंध में अंतर्गत धारा 115(2), 109(1), 351(2), 352 BNS पंजीकृत कराया कराया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे जिसपर कार्यवाही करते हुए मंगलौर पुलिस द्वारा लिबरहेड़ी से घटना में शामिल बाल अपचारी सहित 02 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
घटना का मुख्य आरोपी व पीड़ित के बीच पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने साथियों के संग मिलकर पीड़ित के साथ मारपीट कर जान से मारने की नियत से फायर किया था।