हरिद्वार : ग्राम बन्दरजूड मे खेत की बाउन्ड्री को लेकर 02 व्यक्ति एकराय होकर सरेआम आमदा फसाद हो रहे थे तथा गिर पड़ रहे थे जब पुलिस कर्मगण द्वारा उक्त व्यक्तियों को समझाने का प्रयास किया तो नही माने और अधिक उत्तेजित होकर पुलिस बल से उलझने लगे। अन्य कोई चारा न देख उक्त व्यक्तियों को जुर्म धारा 170 BNSS में हिरासत में लिया गया । उक्त दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार न किया जाता तो कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकते थे।

 

error: Content is protected !!