देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा बिना लाइसेंस के अपने प्रतिष्ठानो में शराब पिलाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
निर्देशों के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा अपने रेस्ट्रोरेंट में बिना लाइसेन्स के अवैध रूप से शराब तथा हुक्का पिलाते हुए 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना प्रेम नगर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।