देहरादून :  20.11.24 को सांय लगभग 05.00 बजे जौलीग्राण्ट क्षेत्र मे पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर कुछ युवकों द्वारा डराने धमकाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग किये जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर दून पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये सघन चैकिंग अभियान शुरू किया गया व मात्र आधे घण्टे मे वाहन सं0 HR51BK-3371 मे बैठकर भाग रहे पांचो युवकों को रायवाला क्षेत्र मे नेपाली फार्म मे चैकिंग के दौरान हिरासत मे ले लिया । उनके कब्जे से एक देशी कट्टा, व दो जिन्दा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद हुआ । डोईवाला थाने मे उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

 

 

error: Content is protected !!