देहरादून : सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई- झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले 07 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

 

देहरादून : सार्वजनिक स्थल में हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार हुड़दंग / शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

 

दिनांक 13/11/2024 को थाना सेलाकुई क्षेत्र अटक फॉर्म खेरी सेलाकुई में दो पक्षों के मध्य भूमि कब्जे को लेकर विवाद होने तथा दोनों पक्षों द्वारा शांति व्यवस्था भंग कर हुड़दंग करने की सूचना थाना सेलाकुई को प्राप्त हुई, सूचना पर मौके पर पहुची सेलाकुई पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के व्यक्तियों को काफी समझाने का प्रयास किया गया पर दोनों पक्ष उत्तेजित होकर लड़ाई झगड़े का प्रयास करने लगे, जिस पर मौके पर शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना के दृष्टिगत सेलाकुई पुलिस द्वारा मौके से दोनों पक्षो के 07 व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया।

 

 

error: Content is protected !!