हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 11.11.24 की रात्रि में रानीपुर पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा लगाने वाले अपराधियो के विरूद्ध टीमें बनाकर अभियान चलाया गया।
जिसमें पुलिस टीम द्वारा शिवलोक आडिटोरियम के पास से आरोपी अतुल वैश्य पुत्र महेश चन्द्र गुप्ता नि0 काली सडक बदांयू उ0प्र0 हाल संजय नगर टिबडी रानीपुर हरिद्वार को जुऐ, सट्टे की खाई बाडी करते मय सट्टा पर्ची पैन, व नगदी के साथ को भभूतावाला बाग जाने वाले रास्ते से पकड़ा गया।