पिथौरागढ़ : प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जनपद भ्रमण पर पहुंचे मा० उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन उत्तराखंड सरकार श्री विनय रूहेला ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जनपद की आपदा प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने आपदा प्रबंधन की मैनपावर के अलावा अनुग्रहित राहत राशि, आपदा मद में प्राप्त धन राशि, राज्य आपदा मोचन निधि, नॉन एसडीआरएफ मद के अंतर्गत स्वीकृत की गई योजनाओं का विवरण, क्षति के सापेक्ष विभागों को स्वीकृत धन राशि, जनपद के अंतर्गत हेलीपैड की स्थिति, आपदा के दौरान हैली रेस्क्यू ,सेटेलाइट की स्थिति, रेस्क्यू टीमों, अवरुद्ध मोटर मांगो आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने माननीय उपाध्यक्ष को अवगत कराया की जनपद को एनडीआरएफ फंड के अंतर्गत 21 करोड आवंटित हुई थे जिसके सापेक्ष विभिन्न आपदा के कार्यों में 9 करोड़ 13 लाख रुपए व्यय किए गए शेष 11 करोड़ 87 लाख शेष है जिसमें से विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के कार्यों हेतु धनराशि आवंटित की जा रही है। इसी प्रकार नॉन एस डी आर एफ फंड के अंतर्गत 2 करोड़ की धनराशि आवंटित हुई जिसमें से एक करोड़ 95 लाख व्यय किए गए इसके अतिरिक्त मेडिकेशन फंड में एक करोड़ की धनराशि . प्राप्त हुई जिसमें से 97 लाख भी तक खर्च हुए हैं।
मा० उपाध्यक्ष ने मानूसन काल में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त विभागीय,सार्वजनिक और निजी परिसम्पत्तियों को हुए नुकसान की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपदा में क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुन:निर्माण के कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी मौके पर जाएं और समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए एवं जानकारी व सुविधा प्रदान करने के लिए सभी विभागों को अपना-अपना सोशल मीडिया पेज बनाने के निर्देश दिए। ताकि आधुनिकता के इस दौर में लोगों की समस्याओं का समाधान और विभागीय कार्यो व अन्य जानकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी आम जन मानस को मिल सके ।
बैठक में मा.उपाध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग,पीएमजीएसवाई,एन एच,बीआरओ से आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों में अब तक किए गए सुधारीकरण के कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आपदा से प्रभावित सड़क मार्गो का समयबद्धता के साथ प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन भी स्थान में मालवा इत्यादि से सड़क मार्ग प्रभावित है उन मार्गों की सफाई हेतु रुपरेखा तैयार कर 2 दिन के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहाँ अधिकारी जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से ले तथा उनका निस्तारण आम जनमानस के हित को देखते हुए तत्काल करना सुनिश्चित करें l
सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान क्षतिग्रस्त नालों को चिन्हित करते हुए कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
मा. उपाध्यक्ष ने पीएमजीएसवाई को ग्रामीण सड़क मार्ग को गड्डामुक्त करने के निर्देश दिए। पूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए उपाध्यक्ष ने जिले के सीमांत वाले गांवों में रसद समय से पहुंचाने,खाद्यान्न गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ।
पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान माननीय उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी से पशुपालकों की समस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशु रोग से संबंधित कैंप लगाकर लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दें।
विद्युत विभाग की समीक्षा में जर्जर बिजली के खम्बों, झूलती बिजली की तारों को एक माह के भीतर ठीक करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी अपने अधीनस्त कर्मचारियों आम जनमानस के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए की पाठशाला लगाये , उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है आम जनमानस की समस्याओं का निदान सरलीकरण से हो ।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उपाध्यक्ष ने दवाइयों की उपलब्धता एवं अन्य जरूरी संसाधनों के बारे में जानकारी ली एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे नियमित चिकित्सालय में उपलब्ध दवाइयां की मॉनिटरिंग करें साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि मरीज को अस्पताल में ही दवाइयां उपलब्ध हो सके।
बैठक के उपरांत मा०उपाध्यक्ष उत्तराखंड श्री सुरेंद्र सिंह बलिदिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय बॉकंसिंग प्रतियोगिता मैं पहुंचकर प्रतिभागियों खेल भावना की बधाई दी।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने माननीय अध्यक्ष जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया एवं जिले की प्रमुख समस्याओं एवं भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत कराते हुए कहा कि जनपद पिथौरागढ़ के लिए आपदा के मानकों में अलग से मानक होना चाहिए . ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए . कार्यों को तेजी से किया जा सके जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मा.उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व सम्बद्धता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करें।
समीक्षा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिला अध्यक्ष भाजपा गिरीश जोशी , उपाध्यक्ष इंद्र सिंह लुंठी , मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, अपर जिला अधिकारी शिवकुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी यशवीर सिंह , परियोजना प्रबंधक आशीष पुनेठा , तहसीलदार विजय गोस्वामी,अधिशासी अधिकारी नगर निगम पिथौरागढ़ राजदेव जायसी, मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ हरक राम कोहली , अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक निदेशक मत्स्य रमेश चलाल, अधिशासी अभियंता एन एच आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।