देहरादून : आज देहरादून के नंदा देवी मंदिर परिसर में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में कन्या पूजन का कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी ने कहा कि नवरात्रि में देवी की पूजा का बहुत बड़ा महत्व है शास्त्रों में कहां गया है कि जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं ऐसी देवभूमि उत्तराखंड देवी देवताओं का राज्य है।
दुर्गा माई का आशीर्वाद देने के लिए आप सभी कन्याएं आई है आप दुर्गा स्वरुप है हम सभी को आपका आशीर्वाद प्राप्त करना है ।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने सभी कन्याओं का पूजा अर्चना करके आरती की आशीर्वाद प्राप्त किया और बताया कि आज 3100 कन्याओं का पूजन पूर्ण हुआ।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रशांत खैरोला ,नीलम सेमवाल पुष्पा बर्थवाल दुर्गा प्रसाद निवर्तमान पार्षद गण एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।