कोतवाली विकासनगर पर अभियुक्त परवेज पुत्र अली अहमद निवासी वार्ड न0- 01, जीवनगढ, विकासनगर द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर उसके बालिग होने पर उसके साथ शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाने तथा उसके गर्भवती होने पर किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर अभियुक्त के विरूद्ध धारा- 376(3)/506 भादवि व 5(j)/6 पोक्सो अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। जिस पर कोतवाली विकासनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त के सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी गयी। पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 08-10-24 को अभियुक्त परवेज पुत्र अली अहमद निवासी जीवनगढ मुखबिर की सूचना पर जीवनगढ विकासनगर से गिरफ्तार किया गया।

 

 

error: Content is protected !!