हरिद्वार : महबूब हसन रा0प्रा0वि0 मौ0पुर बुजुर्ग लक्सर हरिद्वार द्वारा रा0प्रा0वि0 मोहम्मदपुर बुजूर्ग के कमरे मे लगी LED T.V 109cm मोडल न0 43F43305 टी0वी0 का रिमोर्ट रंग काला SAMPARK T.V किट Box N0- 581 व उसका रिंमोर्ट चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली लक्सर में एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी ।

 

घटना को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कतोवाली लक्सर को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया ।

 

उक्त अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर दिनांक 19.09.2024 को रात्रि में पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपियों को रा0प्रा0वि0 मोहम्मदपुर बुजूर्ग से चोरी की एल0ई0डी0 टीवी आदि के सामान के साथ पकडा गया।

 

 

error: Content is protected !!