.
दिनांक 19/10/2023 को वादी हर्ष चौधरी पुत्र सुनील कुमार निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर अभियुक्त विश्व चौहान व अन्य के विरुद्ध एक राय होकर वादी पर देशी तमंचे से फायर करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

घटना के अनावरण हेतु उचाधिकारियों द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुकदमे के मुख्य आरोपी विशू चौहान उर्फ काली पुत्र सतीश निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी थाना कनखल जनपद हरिद्वार को नाजायज देशी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ पंजनहेड़ी अड्डे से दबोचा गया।

*बरामदगी*
1- एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस

*अपराधिक इतिहास*

1. मुकदमा अपराध संख्या 793/23 धारा 147.148.149.307, 34 भादवि चलानी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

2. मुकदमा अपराध संख्या 302/22 धारा 307.504.506 भादवि चलानी थाना रानीपुर

3. मुकदमा अपराध संख्या 262/23 धारा 147.323.504.506 भादवि चालानी थाना कनखल

4. मुकदमा अपराध संख्या 229/21 धारा 326.341.354.506 भादवि चालानी थाना कनखल

5. मुकदमा अपराध संख्या 384/21 307.504.506 भादवि चालानी थाना कनखल

6. मुकदमा अपराध संख्या 345/23 धारा 307.323.392.504.506 भादवि चालानी कोतवाली रानीपुर

7. मुकदमा अपराध संख्या 895/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली ज्वालापुर

*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्वालापुर संतोष सेमवाल
3-उ0नि0 देवेंद्र सिंह तोमर प्रभारी चौकी रेल
4-का0 474 राजेश बिष्ट
5-का0 42 संजय रावत

error: Content is protected !!