हरिद्वार भेल में करोड़ों रुपये के कार्यों का ठेका दिलाने के नाम पर सरकारी ठेकेदार से धोखाधड़ी कर 16 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। ज्वालापुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र के हरभजवाला मेहूंवाला निवासी गजेंद्र सिंह सरकारी ठेकेदार हैं। सिंह के मुताबिक, उनके दोस्त ने पीएसी रोड सुभाषनगर निवासी अनुज और पांवधोई ज्वालापुर निवासी नईम से मुलाकात कराई। आरोप है कि दोनों ने भेल में नदीम सिद्दीकी निवासी चोर गली सुभाषनगर को बड़ा अधिकारी बताते हुए खुद को सुपरवाइजर बताया। झांसा दिया कि नदीम भेल में करोड़ों रुपये के कार्यों के टेंडर देता है। गजेंद्र को भी भेल में ठेका दिलवाने की एवज में आरोपियों ने एडवांस रकम मांगी।

इसके बाद नदीम सिद्दीकी से भेल सेक्टर एक स्थित बैंक में मुलाकात कराई। इसके बाद वर्ष 2018 में पांच किस्तों में नदीम, अनुज, नईम, शेरी उर्फ फैसल को 17 लाख रुपये दे दिए। शक होने पर आगे की रकम नहीं दी। बाद में तीनों ने एक लाख रुपये उसे लौटा दिए, जबकि बाद में पता चला कि साजिश कर रकम हड़प ली है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी नदीम, अनुज, नईम, शेरी उर्फ फैसल के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!