शराब के अवैध भण्डार पर हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*पुलिस टीम के छापे पर अवैध रूप से स्टोर की गई शराब का जखीरा बरामद, अनुमानित कीमत 06 लाख के करीब*

*अनुज्ञापी के पार्टनर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज*

*शराब ठेकेदार तय नियम के मुताबिक ही करें काम, गलत पाए गए तो होगी सख्त कार्यवाही – एसएसपी अजय सिंह*

*थाना सिडकुल*

अंग्रेजी शराब के अलग स्थान पर अवैध भण्डारण के संबंध में मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस टीम ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सम्बन्धित स्थल/दुकान पर छापेमारी करते हुए दिनांक 17.06 23 को मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की।

बड़ी अन्नेकी बगीचे के पास तिराहे पर शटर खुली दुकान से शराब बरामद होने पर मौके पर उपस्थित दुकान मालिक मुकेश पुत्र नकली राम निवासी बड़ी अनेकी द्वारा उक्त शराब औरंगाबाद इंग्लिश वाइन शॉप की होना बताया एवं उक्त वाइन शॉप की *अनुज्ञापी श्रीमती मधु शर्मा निवासी जगजीतपुर कनखल के पार्टनर त्रिवेन्द्र सिंह रावत* को मौके पर बुलाया गया।

त्रिवेन्द्र रावत द्वारा भण्डारण के सम्बन्ध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर मौके पर उपस्थित पुलिस टीम द्वारा शराब की सूची तैयार की गई। विभिन्न मार्का की कुल 165 पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर को सुरक्षा दृष्टि से थाना सिड़कुल लाया गया।

अतिरिक्त समय देने पर भी त्रिवेन्द्र सिंह उपरोक्त द्वारा भण्डारण सम्बन्धित दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर थाना सिड़कुल में मु0अ0स0- 343/2023 धारा 60, 68,71 आबकारी अधिनियम बनाम त्रिवेन्द्र सिंह रावत पंजीकृत किया गया।

*बरामदा माल-*

1. फ्लाइंग डियर- 89 पेटी
2-ब्लेंडर प्राइड क्वार्टर- 01 पेटी
3-बलेण्डर हॉफ- 01 पेटी
4-बडवाईजर बीयर 05 पेटी
5-रॉयलस्टेग बोटल – 01 पेटी
6-गॉड फादर बीयर -04 पेटी (बोतल)
7-गॉड फादर बीयर -03 पेटी (कैन)
8-ब्रो-कोल्ड बीयर -04 पेटी,
9-बी-वंग बीयर -05 पेटी,
10-रायल स्टेग (क्वार्टर)- 04 पेटी,
11-रॉयल स्टेग (हॉफ) – 02 पेटी,
12-मकडॉवल (हाफ)- 01 पेटी,
13-मैकडॉवल (क्वार्टर) – 02 पेटी,
14-मैकडॉवल (बोतल)-01 पेटी,
15-8PM (क्वार्टर) 08 पेटी,
16-8PM (हॉफ) -02 पेटी,
17-इम्पीरियल ब्लू पेटी- 19 पेटी,
18-बिग हिट-08 पेटी,
19-टीचर्स बोतल -05पेटी,
कुल- 165

*पुलिस टीम:-*
1. S.S.I. शहजाद अली
2. ASI चन्द्रमोहन
3- C. नरेन्द्र राणा
4- C. सुनील तोमर