मा. चिकित्सा स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता एवं जनपद चमोली के प्रभारी मंत्री डा.धन सिंह रावत ने बाइब्रेंट विलेज मलारी में नवनिर्मित परिवार कल्याण उपकेंद्र का लोकापर्ण किया। इस दौरान उन्होंने सीमांत क्षेत्र मलारी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘अस्पताल जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत मलारी में आयोजित मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण भी किया। शिविर में स्वास्थ्य मंत्री ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुद्ढ़ करने के लिए प्रतिबद्व है और दूरगामी क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मंशा से निरतंर कार्य कर रही है। सीमांत क्षेत्र पहुॅचने पर स्थानीय निवासियों ने स्वास्थ्य मंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव शर्मा ने बताया कि मलारी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ के साथ विभिन्न गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं निशुल्क रक्त जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में 205 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविर मे मल्हारी, कैलाशपुर, मेहर गांव, जेलम, कोसा, घनसाली, बांपा, नीति आदि गांवों क्षेत्रों से पहुॅचे लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई।