हरिद्वार : अर्जुन निवासी ग्राम बेहेडकी सैदाबाद जिला हरिद्वार द्वारा को इकबालपुर झबरेडा से अपनी साइकिल एच०एफ० डिलक्स चोरी होने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी जारी रखते हुए वादी मुकदमा की चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ आरोपी संदीप पुत्र जितेन्द्र निवासी-गदरजुड्डा झबरेडा जिला हरिद्वार को इकबालपुर से पकडा गया।