जिला पर्यटन विकास अधिकारी पिथौरागढ़ कीर्ति चंद्र आर्य ने बताया है कि उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद्, देहरादून के माध्यम से जनपद पिथौरागढ़ में दिनांक 03 जुलाई 2024 से दिनांक 12 जुलाई 2024 तक दस दिवसीय टूरिस्ट डेस्टीनेशन गाइड प्रशिक्षण कार्यकम, नगरपालिका हॉल पिथौरागढ़ में प्रस्तावित किया गया है जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा और इस क्षेत्र की जानकारी प्राप्त कर एक अच्छा अनुभव लेकर जायेगा। जिसमें प्रशिक्षुकों को विभाग द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जायेगा तथा जिससे भविष्य में स्वरोजगार एवं अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभाग के अवसर प्राप्त होगें। प्रतिभागियों को उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट एवं आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य निर्धारित की गयी है, ऐसे आवेदक जिनके द्वारा किसी भी पर्यटन इकाई में कार्य किये जाने सम्बन्धी अनुभव अथवा स्थानीय स्तर पर गाइड का कार्य किये जाने सम्बन्धी शपथ पत्र प्रस्तुत किया जायेगा, उनको प्रशिक्षण कार्यकम में वरियता प्रदान की जायेगी। यह कार्यकम नगर पालिक हॉल में संचालित किया जायेगा, जिस हेतु प्रतिभागियों को यात्रा व्यय एवं आवासीय व्यय उपलब्ध नहीं कराया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र जिला पर्यटन विकास अधिकारी, पिथौरागढ़ कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं, जिन्हें जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून 2024, सायं 5.00 बजे तक होगी, कार्यालय में प्राप्त आवेदनों को पहले आवत पहले पावत के आधार पर वरियता प्रदान की जायेगी, नवीन एवं अनछुये पर्यटन स्थलों तक पर्यटकों को पहुंचाने हेतु विभाग द्वारा यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी, स्किल काउंसिल संस्था द्वारा दिनांक 03 जुलाई 2024 से दिनांक 12 जुलाई 2024 तक संचालित किया जायेगा। इच्छुक आवेदक जिला पर्यटन कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर अपना पंजीकरण करा सकते है।