कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने जंगल की आग को बुझाने में अग्रणी मोर्चे पर भूमिका निभाई और सड़क तक पसरती आग को आगे फैलने से रोका।
यमुनोत्री क्षेत्र के भ्रमण पर जाते वक्त राड़ी टॉप क्षेत्र में जंगल में आग लगने के कारण आग पर काबू पाए जाने तक वाहनों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर रोका गया था। वन, पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीमें इस क्षेत्र में आग को काबू करने के प्रयासों में जुटी थी। इसी दौरान यमुनोत्री धाम को जा रहे कैबिनेट मंत्री की काफिला वहां पहॅुचा। सड़क के किनारों तक फैली चीड़ की पत्तियों के वनाग्नि की लपटें सड़क तक पसरता देख कैबिनेट मंत्री श्री अग्रवाल भी अपने काफिले में शामिल लोगों के साथ हाथ में हरी टहनियों का झांपा लेकर आग बुझाने में जुट गए। सभी लोगों के साझा प्रयासों से जल्द ही इस स्थान पर वनाग्नि को काबू कर लिया गया।