माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार महिला अधिकार एवं सशक्तिकरण तथा बच्चों के अधिकार एवं उनके संरक्षण पर 15 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 12 जून को सचिव, मंजू देवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,पिथौरागढ के द्वारा दयानन्द इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों को सचिव जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण, पिथौरागढ़ द्वारा महत्वपूर्ण विधिक जानकारी दी गई एवं उनकी प्रतिक्रियाओं के सम्बन्ध में बताया व समझाया गया। विशेष रूप से उपस्थित छात्र-छात्राओं को नालसा (बच्चों और उनके संरक्षण के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं) योजना, नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के शिकार) योजना,बाल विवाह निषेध अधिनियम, पोक्सो एक्ट, शिक्षा का अधिकार, किशोर न्याय अधिनियम, नशामुक्ति, बाल श्रम, साइबर क्राइम एवं विशेष लोक अदालत आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं के जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
उक्त शिविर में मंजू देवी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़, प्रधानाचार्य तथ्य
शिक्षकगण सहित लगभग 50 छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। जिन्होंने शिविर के सफल आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया