दिनांक 17 .04. 2024 को निवासी किताब घर मसूरी देहरादून ने कोतवाली मसूरी में आकर एक लिखित तहरीर दी की उनकी पुत्री को हरविंदर सिंह नामक व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी पर मुकदमा अपराध संख्या 17/ 24 धारा 363 भादवी पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गए, जिसके क्रम में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए सुरागरसी पतारसी की गई, जिस पर पुलिस टीम को अभियुक्त द्वारा नाबालिग को लेकर दिल्ली जाना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05.06.2024 को अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग लड़की को छुड़ाकर उसकी माता के सुपुर्द किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।