जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास चमोली प्रबंधन समिति की बैठक ली। जिसमें पिछली बैठक में विभागों से मांगे गए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं आजीविका पर फोकस करते हुए एक संगठित प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने अभी प्रस्ताव नहीं भेजे हैं वे एक सप्ताह के भीतर प्रजेन्टेशन के साथ प्रस्ताव उपलब्ध करा दें। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को आदर्श विद्यालय नन्दप्रयाग, राइका घूनी तथा राइका लंगासू के लिए नीड बेस रिवाइज प्लान तथा एसीएमओ को बैस हॉस्पिटल सिमली में आवश्यकताओं के अनुसार संयुक्त प्लान बनाने के निर्देश दिए।
उपनिदेशक जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास डॉ दीपक हटवाल ने बताया कि अब तक 44 प्रस्ताव आगणन सहित प्राप्त हुए हैं जिसमें उच्च प्राथमिकता वाले 28 तथा अन्य प्र्राथमिकता वाले 16 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी सहित सभी सबंधित अधिकारी मौजूद रहे।