वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा आगामी यात्रा सीजन को ध्यान में रखते हुए कस्बा लक्सर में पड़ने वाले होटल/धर्मशाला चेकिंग अभियान चलाकर संचालकों को कड़ी हिदायत दी गई l

चेकिंग के मुख्य बिंदु

1. किसी भी दशा में होटल में बिना आईडी प्रूफ के किसी भी यात्री को कमरा न दिया जाए।
2. नाबालिग को होटल में कमरा न दिया जाए, यदि कमरा दिया जाता है तो तत्काल ही इस संबंध में किन कारणों से कमरा दिया की पुलिस को जानकारी दी जाए।
3. सभी यात्रियों के संबंध में पूरी जानकारी अपने रजिस्टर में अंकित करें। यात्री यदि अपने साथ वाहन लाए हो तो उनका विवरण नोट करे।
4. सीसीटीवी कैमरों तथा फायर इक्विपमेंट्स चालू हालत में रखे, समय समय पर अपडेट करते रहे।