हरिद्वार : आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्पर्श गंगा अभियान के संयुक्त तत्वाधान में गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ आरुषि निशंक, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉक्टर एसपी सिंह जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी ने दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉक्टर आरुषि निशंक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को मां गंगा की पवित्रता एवं निर्मलता को बनाए रखने के लिए स्वच्छता कार्यक्रमों का महत्व बताया सभी को मां गंगा को स्वच्छ रखने हेतु स्पर्श गंगा अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मां गंगा के साथ-साथ हमें अपने पर्यावरण को भी स्वच्छ रखना चाहिए, स्वच्छ पर्यावरण की कल्पना ठीक वैसी ही होनी चाहिए जैसा चित्र हम परीक्षा में बनाते हैं हमें मां गंगा ही नहीं अपितु प्रत्येक जल स्रोत को स्वच्छ एवं संरक्षित करने की आवश्यकता है। डॉक्टर एसपी सिंह जी ने कहा कि गंगा मैया में गंदगी नहीं होती परंतु फिर भी हमें गंगा में विभिन्न अवशिष्ट कपड़ों आदि को नहीं डालना चाहिए तथा जब भी स्नान करने के लिए गंगा घाट पर जाएं तो घाट के आसपास की सफाई भी अवश्य करें अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी ने सभी अतिथियों का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया और गंगा ज्ञान के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने स्वागत गीत एवं गंगा अव तरण गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन विपुल सिंघल जी द्वारा किया गया

error: Content is protected !!