हरिद्वार  : (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) श्री राम निकेतन भूपतवाला में संत कबीर साहिब श्री कबीर वाणी के अमृत वचनों कि वर्षा में स्नान करते हुए आश्रम के श्री महंत ज्ञानानन्द महाराज ने कहां सतगुरु के पावन वचन हमारे मानव जीवन को धन्य तथा सार्थक कर देते हैं सतगुरु के पावन दर्शन किसी तीर्थ से कम नहीं अगर सतगुरु के पावन दर्शन प्राप्त हो गये हो तो आपको कई तीर्थ का फल प्राप्त हो जाता है हमारे सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में अवतरित होते हैं जो हमारा मार्गदर्शन कर हमारे जीवन को कल्याण की और ले जाते हैं गुरु से बड़ा पथ दर्शक कोई और हो ही नहीं सकता

error: Content is protected !!