जनपद में लोक सभा सामान्य चुनाव कुशलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। जिले की चारों विधानसभाओं की सभी 611 पोलिंग पार्टिया सकुशल मतदान कराने के बाद वापस स्ट्रांग रूम लौट गई है। पोलिंग पार्टियों का आने का सिलसिला 19 अप्रैल देर शाम से 20 अप्रैल की सुबह 6:30 तक 316 मतदान पार्टिया ,1 बजे तक 568 मतदान पार्टिया एवं 4 बजे तक 598 मतदान पार्टी वापस आ चुकी है। शेष 13 आनी बाकि है।
इस दौरान सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा एवं रिसीव करने के एसएलएम डीग्री कालेज पिथौरागढ़ मैं बने स्ट्रांग रूम में जमा किया गया साथ ही स्ट्रांग रूम पिथौरागढ को सील किया गया जो थ्री लेयर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने सयुंक्त रूप से सभी स्ट्रांग रोम का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा पर लगातार पैनी नजर रखने के दिशा-निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों,पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रहेगी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार अपर जिला अधिकारी डॉ शिवकुमार वरनवाल, संबंधित एआएओ आशीष मिश्रा एवं राजनीतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।