शालू त्यागी निवासी मकान नंबर 614 पर्ल हाइट वसंत विहार द्वारा थाने पर तहरीर दी की दिनांक 13/4/24 को तीन अज्ञात व्यक्ति उनके फ्लैट में आए और हथियार की नोक पर घर से 7,50,000/= व ज्वेलरी लूट कर लें गए, प्राप्त तहरीर पर थाना बसंत विहार पर मुकदमा अपराध संख्या 76/24 धारा 120 (बी) /365/ 384/ 394 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

घटना के खुलासे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल अलग अलग टीमें गठित कर संभावित स्थानो को रवाना की गई। गठित टीमो त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 14 अप्रैल 24 को घटना में शामिल अभियुक्त (1) ओमवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी सेवलाकला पटेलनगर मूल पता ग्राम हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र 34 वर्ष एवं दिनांक 14-04-2024 की रात्री में डाट काली मंदिर के पास जंगलों में घटना से संबंधित 02 अन्य अभियुक्तो (2) मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद इसराइल निवासी ग्राम नियामु चरथावल मुजफ्फरनगर (3) मोहम्मद फुरकान पुत्र मुस्तकीम निवासी उपरोक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ में घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों कपिल कुमार उर्फ रावण पुत्र निर्दाेश कुमार निवासी नियामु थाना चरथावल मुजफ्फरनगर तथा शुभम त्यागी पुत्र अनुज त्यागी निवासी ग्राम बेहड़ी मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के नाम प्रकाश में आये थे, जिनके घरों/अन्य संभावित स्थानो पर पुलिस द्वारा लगातार दबिशे दी जा रही है। उक्त दोनो अभियुक्तों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 25000/= का इनाम घोषित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ में घटना में एक अन्य अभियुक्त महादीप उर्फ मोनू पुत्र स्व0 सतीश सिंह ग्राम चितौली थाना हाथीपुर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश, हाल निवासी राघव बिहार, प्रेमनगर देहरादून का नाम भी प्रकाश में आया था, जो कि शुभम त्यागी का परिचित था तथा घटना की योजना में उसके साथ शमिल था तथा घटना के दिन लगातार शुभम त्यागी के सम्पर्क में था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों में दबिशे दी गई तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त महादीप उर्फ मोनू को आज दिनांक 16 अप्रैल 24 को तेलपुर चौक से गोरखपुर चौक के बीच मुख्य मार्ग से गिरफ्तार किया गया।