पिथौरागढ : जनपद के सभी मतदेय स्थलो पर ऑन लाईन मॉनिटरिंग पीडीएमएस सिस्टम के माध्यम से रहेगी कड़ी नजर अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0शिवकुमार बरनवाल

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0शिवकुमार बरनवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभागार में पीडीएमएस में तैनात कार्मिको को मास्टर टेनरो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऑन लाईन मॉनिटरिंग पीडीएमएस सिस्टम से कार्मिकों का बुथ स्थलो से लेकर चुनाव प्रक्रिया से संबंधित गतिविधियों पर कडी नजर रखी जायेगी । कहा ऑन लाईन पीडीएमएस मॉनिटरिंग सिस्टम जनपद की चारो विधानसभा की निगरानी के लिए पांच-पांच टीम बनाई गयी है जिसमें तीन-तीन कार्मिको को नियुक्त किया गया जिन्हें मैनपावर के तहत 20 कंप्यूटर दियें गये है जो जिला कार्यालय सभागार में स्थापित किये गये जिनके माध्यम से मतदेय स्थलो को रवानगी के दौरान सै लेकर पोल-डे पाटियो की हर गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाते पोल-डे एवं वेयरहाउस तक पहुंचने तक की महत्वपूर्ण रिपोर्ट प्रत्येक 2 -2 घंटे में लगातार सूचना देने कार्य करेगी।जिसकी लगातार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी मॉनिटरिंग की जायेगी।