जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान हरिद्वार कोतवाली की हर की पोड़ी/मोती बाजार क्षेत्र से तीन लावारिश बालकों को रेस्क्यू किया गया जो कि आने जाने वाले व्यक्तियों से पैसे मांग रहे थे। बालकों द्वारा मौके पर पुछने पर अपने-अपने नाम क्रमशः अमरेश निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश, ज्ञान गिरी निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश व विशाल निवासी भोपाल मध्यप्रदेश बताया जिनकी उम्र क्रमशः 11-11 व 12 वर्ष थी।

पूछताछ में बालकों द्वारा बताया गया कि वह अपने अपने माता पिता के साथ हरिद्वार घूमने आए हैं परन्तु भीड़ में बिछड़ गए। गमगीन हालत में मिले तीनों बालकों को टीम द्वारा AHTU कार्यालय लाया गया तथा अन्य जानकारी जुटाई। मिली जानकारी के आधार पर एक टीम को परिजन तलाशने हर की पैड़ी भेजा गया तथा दूसरी टीम बालकों को लेकर चिकित्सा परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय हरिद्वार पहुंची।

काफी प्रयासों को पश्चात तीनों बालकों के परिजन मिलने पर A.H.T.U. टीम द्वारा बालकों तथा बालकों के परिजनों को साथ लेकर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किए गए तथा उचित काउंसलिंग/विधिक कार्यवाही कर तीनों बालकों को उनके माता पिता/परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया।

बालकों को सकुशल वापस पाकर उनके परिजन काफी खुश दिखे। उन्होंने हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। खोए बालकों से पुनः मिलकर उनके माता पिता के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई।