थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत पर्ल हाइट सोसाइटी में विकास त्यागी के फ्लैट में हुई लूट की घटना के सम्बंध में उनकी पत्नी शालू त्यागी द्वारा राजीव अग्रवाल व 03 अन्य अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्व दी गई तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार में मु0अ0सं0-76/2024, धारा 365, 384, 394, 120(बी) भादवि बनाम राजीव अग्रवाल व अन्य का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, गठित टीमो द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी हेतु घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए आस-पास के लोगो से घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही सीसीटीवी कैमरो से अभियुक्तों के संदिग्घ हुलिये की जानकारी लेते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से अभियुक्तों का टैक्सी के माध्यम से घटनास्थल तक आने की जानकारी प्राप्त हुई, अभियुक्तों की तलाश के दौरान आज दिनांक 14-04-2024 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल 01 अभियुक्त के मोटरसाइकिल संख्या- UK 07-FD 8867 के माध्यम से सहारनपुर की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डाट काली मन्दिर से लगभग 02 कि0मी0 आगे सहारनपुर की ओर घटना में शामिल 01 अभियुक्त ओमवीर पुत्र राजपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसकी तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से बरामद बैग के अन्दर से घटना मे लूटी गई 03 लाख 50 हजार रू0 की धनराशि बरामद हुई।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कृषि उपकरण की सप्लाई का काम करता है, उसके एक परिचित द्वारा उसे बंसत विहार क्षेत्र में स्थित पर्ल हाईट सोसाइटी में रहने वाले विकास त्यागी, जो दुबई में प्याज, मिर्च व अन्य सामान के आयात-निर्यात का कारोबार करते है, के घर की रैकी करने को कहा गया था तथा उसके एवज में मोटी धनराशि देने की बात कही गई थी। अभियुक्त द्वारा अपने परिचित की बातो में आकर विकास त्यागी के घर तथा सोसाइटी की रैकी की थी। दिनांक 13-04-2024 को अभियुक्त ओमवीर अपने परिचित व घटना करने आये उसके साथियों से ट्रासपोर्टनगर में मिला, जहां से वे सभी टैक्सी के माध्यम से पर्ल हाईट सोसाईटी बसंत विहार पहुंचे, सोसाइटी के गेट पर अभियुक्त ओमवीर द्वारा गार्ड को अपनी बातो में उलझाकर घटना में शामिल अभियुक्तों को सोसाईटी के अन्दर भेजा गया, जिनके द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद ओमवीर को लूटी गई धनराशि में से 03 लाख 50 हजार रू0 दिये गये, शेष धनराशि व ज्वैलरी अभियुक्त अपने साथ लेकर देहरादून से फरार हो गये।