हरिद्वार : दिनांक 12/03/2025 को वादी देवांश पुत्र अरुण कुमार निवासी कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार के द्वारा वादी की मोटरसाइकिल Apache RTR चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 114/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

 

जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी कर/घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ/पूर्व में चोरी में जेल जा चुके अभियुक्तों से पूछताछ करते हुए अभियुक्त मुराद अली पुत्र मुर्तजीम निवासी ग्राम गडोवाली थाना पथरी जनपद हरिद्वार को मय चोरी की के साथ परशुराम घाट गोविंदपुरी से दबोचा गया।

 

मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।अभियुक्त मुराद अली पूर्व में भी कोतवाली ज्वालापुर से चोरी के मुकदमा में जेल जा चुका है।

 

आरोपी नशे का आदी है जो नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।

 

 

error: Content is protected !!