रुद्रप्रयाग : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन कार्य को संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त किए गए कार्मिकों का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 02 गढ़वाल संसदीय क्षेत्र हेतु नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक पीयूष समारिया की उपस्थिति में जनपद की दोनों विधान सभाओं के रिजर्व सहित 399 पोलिंग पार्टियों का तृतीय रेंडमाईजेशन तथा दोनों विधान सभाओं के रिजर्व सहित 14 माइक्रो आॅबजर्वर का द्वितीय रेंडमाईजेशन एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सफलता पूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए जनपद की दोनों विधान सभाओं में रिजर्व सहित 399 पोलिंग पार्टियां हैं जिसमें 07-केदारनाथ विधान सभा में 173 पोलिंग पार्टियां हैं तथा 18 पोलिंग पार्टियां रिजर्व हैं। विधान सभा 08-रुद्रप्रयाग में 189 पोलिंग पार्टिंयां तथा 19 पोलिंग पार्टियां रिजर्व हैं। दोनों विधान सभाओं में रिजर्व सहित 399 पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं तथा रिजर्व सहित 1197 मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय नियुक्त किए गए हैं। दोनों विधान सभाओं में रिजर्व सहित 14 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं जिसमें 07-केदारनाथ में 9 तथा 2 रिजर्व तथा 08-विधानसभा में 2 माइक्रो ऑब्जर्वर में तैनात किए गए हैं का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी आशीष घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, सहायक निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

You missed